India Vs Australia 2nd Test: Australia beat India by 146 runs, level series 1-1 |वनइंडिया हिंदी

2018-12-18 21

The hosts set India a target of 287 to win in Perth and take a 2-0 lead in the Border-Gavaskar series.But Australia left nothing to chance on Tuesday and took just 15 overs to wrap things up, taking India’s last six wickets for just 42 runs to have them all out for just 140.The series is now tied at 1-1, with the next match in Melbourne on Boxing Day.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से पर्थ टेस्ट 146 रनों से जीता. भारतीय टीम 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन लंच से पहले ही 140 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था.ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए. मैच में कुल 8 विकेट झटकने वाले ऑफ स्पिनर नाथन लियोन 'मैन ऑफ द मैच' रहे.

#IndiaVsAustralia #PerthTest #AustralianTeam #IndianTeam